देश में भ्रष्टाचार की ख़बरें आये दिन सुनने को मिलती रहती हैं और ऐसा लगने लगा है मानो हमारे समाज में ईमानदारी ख़त्म हो चुकी है. लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो ईमानदारी पर लोगों का भरोसा कायम रखे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है हैदराबाद से, जहां एक सफ़ाई कर्मचारी ने कूड़े में मिले 1 लाख रुपये वापस लौटाकर ईमानदारी मिसाल कायम की है.

newindianexpress

ये मामला तेलंगाना का है. दरअसल, यहां सफ़ाई कर्मचारी के तौर पर काम करने वाली मड्डेला लक्ष्मी, मेटापल्ली के बाजार में रोज़ की तरह सफ़ाई कर रही थीं. इसी बीच उन्हें कूड़े में एक पैकेट दिखाई दिया. इस पैकेट में 1 लाख रुपये नकद रखे थे. इसे वो अपने साथ अपने घर ले गईं.

अगले दिन सुबह जब वो वापिस आई तो लक्ष्मी ने देखा की एक शख़्स कूड़े में कुछ तलाश कर रहा है. उनके पूछने पर जावेद नाम के उस व्यक्ति ने कहा कि कल उसने ग़लती से कूड़े में अपने रुपये फेंक दिये थे. वो उन्हीं रुपयों को ढूंढ रहा है.

Timesofindia

थोड़ी जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि जावेद उसी पैकेट को तलाश रहा था. इसके बाद लक्ष्मी ने उसे पूरे पैसे वापिस कर दिये. वहीं जावेद ने उनकी ईमानदारी की दाद देते हुये इनाम स्वरूप 5000 हज़ार रुपये भी दिये. हमारे समाज को लक्ष्मी जैसे और लोगों की ज़रूरत है ताकि लोगों का मानवता पर विश्वास बना रहे. उम्मीद है हमारा समाज लक्ष्मी से सबक लेगा.

Source: Timesofindia