बीते दिनों मुंबई में शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर ने शहर की प्रसिद्ध ‘कराची स्वीट्स’ के मालिक को दुकान के नाम से ‘कराची’ शब्द हटाने की चेतावनी दी थी. इसके बाद ‘कराची स्वीट्स’ के मालिक ने दुकान के नाम को पेपर से ढक दिया था.
इस मामले में विवाद बढ़ने पर अब शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ‘कराची स्वीट्स’ के समर्थन में उतर आए हैं. मामले को बढ़ता देख शिवसेना ने कार्यकर्ता की इस हरकत से किनारा करना शुरू कर दिया है.
संजय राउत ने कहा, ‘कराची बेकरी’ और ‘कराची स्वीट्स’ मुंबई में 60 सालों से हैं, दुकान के मालिक का पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है. दुकान का नाम बदलने की मांग करना बेमतलब है. नाम बदलने की मांग शिवसेना का आधिकारिक रुख नहीं है.
Karachi bakery & Karachi sweets have been in Mumbai since last 60 years. They have nothing to do with Pakistan. It makes no sense to ask for changing their names now. Demand for changing their name is not Shiv Sena’s official stance, tweets Shiv Sena leader Sanjay Raut
— ANI (@ANI) November 19, 2020
(file pic) https://t.co/yksVJcEvay pic.twitter.com/zBEVUGdVVt
शिवसेना नेता का धमकी भरा वीडियो हुआ वायरल
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर शिवसेना नेता नंदगांवकर का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें वो बांद्रा वेस्ट स्थित ‘कराची स्वीट्स’ के मालिक को दुकान के नाम से ‘कराची’ शब्द हटाने को कह रहे हैं. इस दौरान दुकान के मालिक नंदगांवकर के सामने हाथ जोड़े नज़र आ रहे हैं.
Mumbai: Video of Shiv Sena leader Nitin Nandgaokar goes viral, where he’s allegedly asking Karachi Sweets shop owner in Bandra West to change the name ‘Karachi’.
— ANI (@ANI) November 19, 2020
“You have to do it, we’re giving you time. Change ‘Karachi’ to something in Marathi,” says Nitin Nandgaokar in video. pic.twitter.com/PfmM4B65ac
नंदगांवकर ने ‘कराची स्वीट्स’ के मालिक को धमकी देते हुए कहा था कि, मैं कराची के नाम से नफ़रत करता हूं. पाकिस्तान का ये शहर आतंकियों का गढ़ है. तुम अपने पूर्वजों का नाम बैनर में लिख सकते हो, मैं उनका सम्मान करूंगा. तुम पाकिस्तान से आए थे, लेकिन ये तुम्हारा घर है, तुम्हें ये करना पड़ेगा. हम कारोबार को बढ़ाने में तुम्हारी मदद करेंगे. मैं तुम्हें मोहलत देता हूं, इसका नाम बदलकर मराठी में कुछ करो.