बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफ़र सरोज खान एक विवादास्पद बयान दे कर सुर्खियों में आ गई हैं.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरोज खान से पत्रकारों ने तेलुगु कलाकार श्री रेड्डी द्वारा कास्टिंग काउच के मुद्दे पर अपना मत रखने को कहा. इस पर सरोज खान ने कास्टिंग काउच का बचाव करते हुए कहा, ‘एक बात बताऊं ये तो चला आ रहा है बाबा आदम के ज़माने से. हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ़ करने की कोशिश करता है. गवर्मेन्ट करती है.’
इसके आगे उन्होंने कहा, ‘गवर्मेन्ट के लोग करते हैं तो तुम फ़िल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? वो तो रोटी तो भी देती है, रेप करके छोड़ तो नहीं देती.’
सरोज खान इतने पर नहीं रूकी, उन्होंने पीड़ित को ही ज़िम्मेदार बताते हुए कहा, ‘वो मत बोलो, वो लड़की के ऊपर है कि तुम क्या करना चाहती हो. तुम उसके हाथ में नहीं आना चाहती तुम नही आओगी, तुम्हारे पास आर्ट है तो तुम क्यों अपने आप को बेचोगी?’
सरोज खान के बयान पर ब्रिटिश एक्टर एवं मॉडल सोफ़िया चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके मन में एक कोरियोग्राफ़र के रूप में सरोज जी के लिए बहुत इज़्ज़त है. लेकिन क्या वो अपनी इस छवि से पीड़ित व्यक्ति की मदद करेंगी.
WTH?!!!! So much respect for Saroj-ji as a choreographer but this is how she uses her position to protect girls?!!! If I didn’t come from a financially sound background I would have returned to London within a month of being in mumbai cos of “industry folk” who think like that!! https://t.co/mUqql4MpFh
— Sophie Choudry (@Sophie_Choudry) April 24, 2018
कोई भी काम पाने के लिए किसी के साथ नहीं सोना चाहता. लेकिन उसे महसूस कराया जाता है कि अगर वो ऐसा नहीं करता/करती तो उसे आगे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इस प्रथा को रोकना ही होगा.