गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आये सऊदी अरब के राजकुमार के ठाठ-बाट तो आप देख ही चुके होंगे. बड़ी-बड़ी गाड़ियों में महंगे-महंगे ताम-झाम के साथ जब राजकुमार हिंदुस्तान आये, तो कुछ दिनों तक हिंदुस्तान का सोशल मीडिया बस उनकी शान-ओ-शौकत के बारे में ही बात करता रहा.

पर ये तो उसकी एक झलक भर थी, क्योंकि इस हफ़्ते इंडोनेशिया की यात्रा पर जा रहे सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्‍दुल अजीज अल-सऊद अभी से अपने लगेज को ले कर चर्चा में हैं.

दरअसल 9 दिन की यात्रा पर इंडोनेशिया जा रहे अब्‍दुल अजीज अल-सऊद अपने साथ 506 टन का एक कार्गो जहाज़ ले कर जा रहे हैं, जिसमें 10 मंत्री, 25 प्रिंस और करीब 100 सुरक्षाकर्मी शामिल है. पर इससे भी ज़्यादा चर्चा उनके साथ जा रहे सामान की है, जिसमें दो मर्सडीज-बेंज S600 लिमोज़ीन और दो इलेक्ट्रिक एलीवेटर शामिल हैं. शाह के सामान को संभालने के लिए 572 कर्मचारियों को लगाया गया है.

सऊदी प्रिंस अपनी शान-ओ-शौकत के लिए दुनिया भर में पहचाने जाते हैं. इससे पहले 2015 में जब वो अपनी अमरीकी यात्रा पर थे, तो उन्‍होंने जॉर्जटाउन के सबसे बड़े लक्‍ज़री होटल के हर कमरे को बुक किया था. 

Feature Image Source: 8k