मंगलवार को अभिनेता सुशांत सिंह ने ट्विट कर यह बताया कि नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में अपनी बात कहने की वजह से उन्हें लंबे अरसे से चले आ रहे शो ‘सावधान इंडिया’ से हटा दिया गया. सुशांत 2011 से ही इस शो के साथ जुड़े हुए थे. 

सुशांत ने एक ट्विट के जवाब में कहा कि बोलने की यह ‘छोटी सी क़ीमत’ उन्होंने चुकाई है. 

उन्होंने लिखा, ‘ये बहुत छोटी से क़ीमत है मेरे दोस्त, वरना कैसे तुम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु से नज़रे मिला पाते?’ सुशांत अपने जवाब में साल 2002 में राजकुमार संतोषी द्वारा निर्मित The Legend Of Bhagat Singh की बात कर रहे थे, उन्होंने इस फ़िल्म में स्वतंत्रा सेनानी सुखदेव की भूमिका निभाई थी. 

सुशांत लगातार CAA के ख़िलाफ़ बोल रहे थे, अभिनेता ने जामिया में हुए पुलिसिया कार्यवाई का भी विरोध किया था. 

बता दें कि ‘सावधान इंडिया’ वर्तमान में स्टार भारत पर प्रशारित होता है, चैनल ने सुशांत को शो से हटाने के बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.