मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले के एक एसबीआई एटीएम से 500 के ऐसे नोट निकले, जिनमें से गांधी जी गायब थे. मुरैना निवासी, गोवर्धन शर्मा शुक्रवार को एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने गए और जो नोट निकले, उनमें गांधी जी की फ़ोटो नहीं थी.

गोवर्धन ने एटीएम में मौजूद गार्ड को वो नोट दिखाए और एटीएम में लिखे नंबर पर फोन किया. फोन पर गोवर्धन को जानकारी दी गई कि आरबीआई ही उनकी समस्या को सुलझाएंगे.

ये पहली घटना नहीं है. पहले भी मध्य प्रदेश से Defective नोट निकलने की शिकायतें आई हैं. फरवरी में एसबीआई के ही एक एटीएम से ऐसे नोट निकले थे, जिनमें कोई सीरियल नंबर नहीं था. खरगोन ज़िले के भी एटीएम से ऐसे नोट निकले थे, जिसका एक साइड प्रिंटेड ही नहीं था.

सचमुच, एमपी अजब है, सबसे गज़ब है.

Source: India Times