2020 में कुछ भी सही नहीं हुआ. पहले ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगना और बाद में कोरोना महामारी का प्रकोप. ये साल इतना बुरा बीतेगा किसी ने सोचा भी न था. आज से 10 साल पहले 2020 को लेकर एक बच्चे ने भविष्यवाणी की थी. उसकी ये प्रिडिक्शन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. साथ ही लोग उसे इसके लिए कोस भी रहे हैं. 

gravity

ये पोस्ट ट्विटर पर Freezing Cold Takes नाम के एक ट्विटर पेज पर शेयर की गई है. इसमें एक फ़ोटो के साथ 5वीं क्लास के दो बच्चों की साल 2020 को लेकर भविष्यवाणियां शेयर की गई हैं. इसमें केविन सिंह नाम के बच्चे की पोस्ट ट्विटर पर वायरल हो रही है.

केविन ने 2010 में भविष्यवाणी की थी कि 2020 में सभी लोग शांति से रहेंगे और वे वहां होने वाली हर बीमारी का इलाज करेंगे. उनकी इस प्रिडिक्शन के लोग अब सोशल मीडिया पर मज़े ले रहे हैं. आप भी देखिए:

केविन ने इस भविष्यवाणी के लिए माफ़ी भी मांगी है. 

वैसे इस भविष्यवाणी और 2020 को लेकर आपके क्या विचार हैं? कमेंट बॉक्स में हमसे ज़रूर शेयर करना.