पिछले 4 दिनों से आइसलैंड (Iceland) की राजधानी रेकजाविक के पास स्थित माउंट फैगराडैल्सफल (Mount Fagradalsfjall) में ज्वालामुखी फूटने के कई सारे वीडियोज़ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि बड़े स्तर पर ये ज्वालामुखी लावा उगल रहा है. इसके चलते आइसलैंड में कई सारे भूकंप भी आ रहे हैं.
आइसलैंड (Iceland) की राजधानी रेकजाविक में ज्वालामुखी के इस भयंकर रूप को देखने के लिए हर दिन सैकड़ों लोग यहां आ रहे हैं. पर्यटक द्वारा सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो और तस्वीरें भी शेयर किए जा रहे हैं, जो देखने में भयानक के साथ-साथ ख़ूबसूरत नज़र आ रहे हैं.
Impressive! Stunning view of the molten lava in #Fagradalsfjall. pic.twitter.com/kSvevFrkCg
— Joint Cyclone Center (@JointCyclone) March 24, 2021
बताया जा रहा है कि माउंट फैगराडैल्सफल (Mount Fagradalsfjall) में ज्वालामुखी क़रीब 800 साल से शांत था. अब ये फटना शुरू हो गया है और इसका लावा इलाक़े में कई किलोमीटर तक बह रहा है. इसी के साथ वैज्ञानिकों की टीम भी मौके पर मौजूद है, जो ज्वालामुखी के लावा पर रिसर्च कर रही है.
इस दौरान ज्वालामुखी के फटने पर रिसर्च कर रही वैज्ञानिकों की टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वैज्ञानिक ज्वालामुखी के गर्म लावा का इस्तेमाल खाना पकाने और गर्म करने के लिए कर रहे हैं. इस दौरान वो चिकेन सॉसेज़ को गर्म लावे पर ग्रिल करके उसे ‘हॉटडॉग’ और टोमैटो सॉस के साथ खा रहे हैं.
Scientists take some time out studying a #volcano by grilling hot dogs on hot lava.
— Joint Cyclone Center (@JointCyclone) March 23, 2021
pic.twitter.com/0RO4SKvC7p
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख 66 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
Scientists use volcanic lava to cook sausages pic.twitter.com/DCnOxbbamc
— Reuters (@Reuters) March 23, 2021
यहां देखिए तस्वीरें:
1-
2–
3-
4-
5-
6-
7-
बता दें कि माउंट फैगराडैल्सफल (Mount Fagradalsfjall) में ज्वालामुखी फटने की वजह से 1640 फ़ीट ऊंची लावे की चट्टान बन गई है. इस ज्वालामुखी ने पिछले 4 दिनों में 1 करोड़ वर्ग फ़ीट लावा उगला है.