वर्ष 2016 में धरती पर गिरे एक पीले रंग के पत्थर को, शोधकर्ता एक क़ीमती धातु का स्रोत समझ रहे थे. मगर उसकी रिसर्च में एक बिल्कुल नयी बात सामने आयी. अंतरिक्ष से पृथ्वी पर गिरने वाले इस पत्थर में एक ऐसा दुर्लभ और नया तत्व है, जो पहले कभी नहीं मिला.

वैज्ञानिकों ने इसका नाम Uakitite रखने का फ़ैसला लिया है, जो कि Siberia में स्थित Uakit नाम की जगह पर है, जहां ये उल्कापिंड गिरा था. इस नए तत्व को हाल ही में मॉस्को में हुई Meteoritical Society की सालाना बैठक में दुनिया के सामने पेश किया गया.

हालांकि, उल्कापिंड में पाए गए इस नए तत्व की मात्रा उचित विश्लेषण के लिए बहुत कम है. लेकिन शोधकर्ताओं के साथ-साथ हम आम लोगों के लिए भी, बेशक ये एक आकर्षण है. उम्मीद है कि आने वाले समय में रिसर्च से इसके बारे में और भी कई रोचक बातें सामने आएंगी.