‘सोनम गुप्ता बेवफ़ा है…’ ये वो क्रांतिकारी विचार है, जो आपको भारतीय नोट पर कभी न कभी लिखा मिला ही होगा. न भी मिला हो, लेकन पढ़े तो आप होंगे ही. ‘विशाल तुम नहीं आए, मेरी शादी हो गई. लेकिन मैं हमेशा तुम्हारी ही रहूंगी’ ऐसे विश्वसनीय रिश्ते भी अक्सर भारतीय नोटों की शोभा बढ़ाते हैं. (Scribbling On Bank Notes Is Valid Or Not?)

mensxp

मगर इन सबके साथ एक सवाल रह जाता है कि क्या नोटों पर अपने टेसुओं को लिखित रूप से दर्ज करना नोट की वैधता ख़त्म कर देता है? मतलब है कि नोट पर अगर आप कुछ लिखते हैं तो उससे वो अमान्य हो जाते हैं? आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे.

काहे कि सोशल मीडिया पर ये काफ़ी चलता है कि अगर आपने नोट पर कुछ लिखा तो वो अवैध हो जाएगा और बाज़ार में नहीं चलेगा. इधर सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में भी कहा जा रहा है कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की नई गाइडलाइन के मुताबिक, नए नोट पर कुछ भी लिखने से वो अवैध हो जाएगा और लिखे हुए नोट को लीगल टेंडर यानी वैध मुद्रा नहीं माना जाएगा.

tomorrowmakers

PIB Fact Check ने बताई सच्चाई

ये मैसेज हर जगह तगड़े से वायरल हो गया. मामला बढ़ता देख सरकार को भी दखल देना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज पर सरकार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और PIB Fact Check में पूरी सच्‍चाई बताई है.

Scribbling On Bank Notes Is Valid Or Not?

इसमें बताया है कि 2000, 500, 200, 100, 50, 20 रुपये के नोट पर कुछ लिखने से भी वो पूरी तरह वैलिड रहेगा और इसका इस्तेमाल आप धड़ल्‍ले से कर सकते हैं. कोई दुकानदार या ग्राहक ऐसे नोट को लेने से इंकार नहीं कर सकता है, क्‍योंकि RBI के नियमानुसार लिखे जाने के बावजूद नोट पूरी तरह वैध माना जाता है.

यानि कि नोट पर लिखने से कोई भी करेंसी इनवैलिड नहीं होती है.

RBI की क्लीन नोट पॉलिसी

प्रेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (PIB) ने फैक्ट-चेकिंग पोस्ट में कहा है कि बैंक नोटों पर लिखने से वे अमान्य नहीं हो जाते हैं. साथ ही बताया कि RBI ने क्‍लीन नोट पॉलिसी के तहत करेंसी को लेकर कई सुझाव दिए हैं. ग्राहकों से नोट पर कुछ भी न लिखने की गुज़ारिश की जाती है, क्योंकि, इससे नोट की लाइफ़ कम हो जाती है.

इसके अलावा, नोट गंदा भी हो जाता है. यहां तक करेंसी नोट को स्‍टेपल (पंच) नहीं करना चाहिए. अगर कोई नोट कटा-फटा या गंदा हो तो उसे एक्‍सचेंज के ज़रिये बदल लेना चाहिए.

ज़ाहिर है कि RBI ये बात नहीं कहता है कि नोटों पर लिखने से वो इनवैलिड हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Then & Now: 1 रुपये के सिक्के से लेकर 500 रुपये के नोट तक, देखिए कितना बदल चुकी है भारतीय करेंसी