अगर आपके किसी घरवाले का इरादा किसी का अहित करना होस तो ऐसे में आप क्या करेंगे? ज़ाहिर है, उसे रोकेंगे. और अगर ये इरादे किसी का ख़ून करने के हों, तो उस शख़्स के दिमाग़ का इलाज करवाएंगे या फिर कम से कम उस पर कड़ी नज़र तो ज़रूर रखेंगे, पर मुंबई के एक परिवार ने इसका उल्टा किया.
पेशे से मज़दूर सुशील मुंबई के नालासोपारा में रहता था और 2017 में उसने पार्वती से शादी की थी. ये परिवार पति की पहली शादी से हुई दो बेटियों के साथ डॉन लेन में रहता था. साल भर पहले जब पति ने तीसरी शादी करने की सोची, तो चीज़ें बदल गईं. सुशील ने योगिता (मृतक) के साथ विवाह करने और लिंक रोड के अपार्टमेंट में रहने का निर्णय लिया.
योगिता को मार कर, लाश को कंबल में लपेटकर इन चारों ने ठिकाने लगा दिया. 1 मार्च को स्थानीय लोगों द्वारा लाश बरामद की गई. सीसीटीवी फ़ुटेज की बदौलत इन चारों का पता लगा लिया गया.