2018 दिसबंर में Budapest में एक सेल्फ़ी म्यूज़ियम खोला गया. म्यूज़ियम की डिज़ाइन ख़ास युवाओं के लिये तैयार की गई है. ताकि युवा वहां पर अच्छी तस्वीरें लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर सकें. दिसबंर से अब तक लगभग 30 हज़ार विज़िटर्स इस म्यूज़िम का दौरा कर चुके हैं. इसके साथ ही ये यूरोप का ऐसा पहला म्यूज़ियम है, जो ख़ासतौर पर सेल्फ़ी लवर्स के लिये बना है. 

तस्वीरों में आप लोगों को Pink Palm Trees के साथ तस्वीरें लेते हुए देख सकते हैं. म्यूज़ियम बनाने वाले लोगों को कहना है कि उन्हें इसे बनाने का आईडिया यूनाइटेड स्टेट की एक जगह से मिला, जहां पर युवा पीढ़ी स्टेटस अपडेट के लिये सबसे अधिक फ़ोटोज़ लेती थी. 

म्यूज़ियम के को-फ़ाउंडर Lilla Gangel ने AFP से बताचीत के दौरान कहा कि हमने रंगों और आकार के साथ खेलने की कोशिश की है. ताकि क्रिएटिविटी निखर कर सामने आ सके.  

म्यूज़ियम 400 वर्ग मीटर में बनाया गया है, जिसके अंदर जाते ही आपको काफ़ी अच्छा महसूस होगा. अच्छी बात ये है कि फ़ोटो लवर्स के लिये एक बेहतरीन जगह है. इसके साथ ही यहां पेड़ों के साथ-साथ झूले का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं.  

अबकी बार अगर इधर जाना, तो सेल्फ़ी लेकर ही आना. तब तक म्यूज़ियम की तस्वीरें देख कर ख़ुश हो लो.