ऐसा कई बार होता है कि WhatsApp पर किसी और के लिए भेजा गया मेसेज किसी और के पास चला जाता है. आम-सी लगने वाली ये परेशानी कई बार लड़ाई-झगड़े की वजह भी बन जाती है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं और WhatsApp का इस्तेमाल करते वक़्त खासा ध्यान रख रहे हैं, तो अब टेंशन छोड़ दीजिये. क्योंकि WhatsApp भी इस परेशानी का हल ढूंढ़ने में जुट गया है.
इस परेशानी से निपटने के लिए WhatsApp एक ऐसे फीचर को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे भेजे गए मैसेज को पढ़ने से पहले ही डिलेट किया जा सकेगा.
फ़िलहाल कंपनी ने इस बाबत एक बीटा वर्ज़न को लॉन्च किया है, जिस पर प्रयोग जारी है. हालांकि इसे कब प्रभावी रूप से लागू किया जायेगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.
Feature Image Source: wilive
आपके लिए टॉप स्टोरीज़