केरल के मलप्पुरम में आपसी भाईचारे की एक शानदार मिसाल देखने को मिली है. बीते गुरुवार को पुन्नाथाला के श्री नरसिंहमूर्ति मंदिर परिसर में 500 लोगों के लिए भव्य इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ़्तार में सिर्फ़ शाकाहारी खाना ही बनाया गया था, जिसमें केरल की स्पेशल डिश भी शामिल थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, सदियों पुराना लक्ष्मी नरसिंहमूर्ति विष्णु मंदिर काफ़ी बदहाल स्थिति में था. मंदिर की मरम्मत करने का विचार मुस्लिम समुदाय की ओर से ही दिया गया था. मंदिर की मरम्मत में सबसे अहम योगदान भी मुस्लिम समाज के लोगों का ही है. 

मंदिर समिति के अध्यक्ष चेरुसुरी उन्नीकृष्णन ने कहा, ‘हम संध्या का आयोजन करने वाले थे, लेकिन फिर हमें इफ़्तार का ख़्याल आया और हमने संध्या की जगह इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोग भी इसका हिस्सा बन सके.’

वाकई अगर हर कोई ऐसा सोचने लग जाए, तो एक दिन वो भी आएगा, जब हिंदू-मुस्लिम के नाम पर कोई भी शख़्स हिंसा का शिकार नहीं होगा. 

Source : indiatimes

Feature Image Source : indianexpress