सेक्स एक ऐसा विषय है, जिसे ले कर आये दिन कुछ न कुछ नई बातें सामने आती रहती हैं. हाल ही में Oregon State University के प्रोफ़ेसरों ने सेक्स से सम्बन्धित एक ऐसी ही स्टडी का ख़ुलासा किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि ज़्यादा सेक्स न सिर्फ़ आपकी सेहत के लिए, बल्कि आपके करियर के लिए भी फ़ायदेमंद है.
इस रिसर्च टीम में शामिल रहे प्रोफ़ेसर Keith Leavitt का कहना है कि ‘रिलेशनशिप को अच्छा बनाए रखने वाला सेक्स न सिर्फ़ काम के लिए, बल्कि कंपनी के लिए अच्छा है.’ इस बाबत वो एक प्रेस रिलीज़ भी जारी कर चुके हैं.
159 शादीशुदा कर्मचारियों पर 2 हफ़्ते रिसर्च करके शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग रोज़ाना सेक्स कर रहे थे, वो अगले दिन अच्छे मूड में काम कर रहे थे. शोधकर्ताओं का कहना है कि एक अच्छे सेक्स का असर 24 घंटे तक महिला और पुरुष में सामान रूप से बना रहता है.
भइया अब समझ तो गए ही होंगे कि आगे बढ़ना है, तो क्या करना है?
Feature Image Source: avert