केरल में आई भीषण बाढ़ ने वहां लाखों लोगों को बेघर कर दिया है. उनकी मदद के देश और दुनिया के लोग आगे आ रहे हैं. महाराष्ट्र के अहमदनगर के कुछ सेक्स वर्कर्स ने भी केरलवासियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने Prime Minister’s Relief Fund में 21 हज़ार रुपये का दान किए हैं.

सेक्स वर्कर्स ने अहमदनगर के डिप्टी कलेक्टर प्रशांत पाटिल को ये रुपये सौंपे. उन्होंने ये पैसे उनके कल्याण के लिए काम कर रही एक संस्था के ज़रिये पहुंचाए. स्नेहालय नाम की इस संस्था के दीपक बुरम ने बताया कि वो सभी इस महीने के अंत तक 1 लाख रुपये इकठ्ठे कर दान करने वाले हैं.

इससे पहले भी ये महिलाएं इस संस्था के ज़रिये प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए लोगों की सहायता के लिए दान कर चुकी हैं. इनमें कार्गिल युद्ध के शहीद, गुजरात भूकंप, 2004 में आई सुनामी, कश्मीर और बिहार के बाढ़ पीड़ित शामिल हैं.

इन सभी के लिए इन्होंने तकरीबन 27 लाख रुपये अभी तक दान किए हैं. सीएम पिनाराई विजयन ने बताया कि बाढ़ से राज्य को तकरीबन 20000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उनकी मदद के लिए कई राज्य सामने आए हैं और सीएम रीलीफ़ फ़ंड में दिल खोल कर दान कर रहे हैं.