तीन दिन से घर के आंगन में पड़ी एक मां की लाश, रोती-बिखलती बेबस लड़िकयां! दिल और मन को झकझोर देने वाला ये दृश्य यूपी के शाहजंहापुर का है. बीते तीन दिनों से इस घर में मातम पसरा हुआ है. लाश के आगे बैठी ये लड़कियां अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए, किसी रिश्तेदार का इंतज़ार नहीं कर रहीं, बल्कि इनके पास इतने पैसे ही नहीं हैं कि ये लोग अपनी मां का अंतिम संस्कार कर सकें.

शाहजहांपुर के स्थानीय पत्रकार अनूप कुमार ने इस दर्दनाक घटना का ज़िक्र अपनी फ़ेसबुक पोस्ट पर किया. इस फ़ेसबुक पोस्ट के मुताबिक, तीन दिन पहले गीता देवी नामक इस महिला को सांप ने डंस लिया था, जिस कारण इसकी मौत हो गई. गीता देवी की चार बेटियां हैं और पति मानसिक रूप से बीमार है.

रौजा क्षेत्र के जुमका गांव की रहने वाली गीता देवी अपने परिवार में एक मात्र आमदनी का ज़रिया थी. मृतक गीता देवी मज़दूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थी.

जंहा वो काम करती थी, गीता की बेटियों ने वहां मदद की गुज़ारिश भी की, लेकिन अधिकारियों ने मदद तो दूर, घटना की सुध तक नहीं ली.

Source : tarksangat