राजस्थान में एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या का मुख्य आरोपी शंभूलाल रेगर 2019 में आगरा से लोकसभा का चुनाव लड़ सकता है. उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना की ओर से दावा किया जा रहा है कि शंभूलाल रेगर उनकी पार्टी की टिकट पर आगरा से चुनाव लड़ेगा.

उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने मीडिया को बताया कि पार्टी ने उनके सामने आगरा से चुनाव लड़ने की पेशकश की थी, जिसे शंभूलाल ने मंज़ूर कर लिया. रेगर जोधपुर जेल में रहते हुए ही चुनाव लड़ेगा.

आगरा का सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, वर्तमान में भाजपा के रामशंकर कठारिया इस चुनाव क्षेत्र से सांसद हैं.

पिछले साल दिसंबर महीने में रेगर के ऊपर एक प्रवासी मज़दूर की हत्या करने के आरोप है. इस हत्या का वीडियो ख़ुद शंभूलाल ने बनाया था जो बाद में वायरल हो गया.

जब नवनिर्माण सेना से पूछा गया कि क्या उन्हें शंभूलाल जैसे अपराधी के साथ जुड़ने में कोई परेशानी नहीं है? इस पर अध्यक्ष अमित जानी का कहना है, ‘मुख़्तार अंसारी, राजा भईया. अतिक़ी अहमद के ऊपर पर भी गंभीर अपराधों का आरोप है. अगर शाहबुद्दीन चुनाव लड़ सकता है, तो शंभूलाल क्यों नहीं? जब तक आरोप साबित नहीं हो जाते, तब तक वो निर्दोष है.’