कभी-कभी जांबाज़ी खतरे को न्योता देने जैसी हो जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ पॉर्नस्टार, Molly Cavalli के साथ. एक शूट के लिए Molly को अंडर वॉटर डाइविंग करनी थी. वो इस डाइविंग के लिए काफ़ी उत्साहित भी थीं और पानी के अंदर सुरक्षा गार्ड मौजूद थे.
समुद्र में साफ़ शार्क मछली देखी जा रही थी, लेकिन क्रू और Molly को अंदाज़ा नहीं था कि वो किस ख़तरे में उतरने वाली हैं.
वैसे तो Molly एक सुरक्षा घेरे के अंदर ही जाने वाली थीं और दिखने में ये स्टंट उतना ख़तरनाक नहीं लग रहा था. Molly भी खुद को काफ़ी सुरक्षित मान रही थीं, लेकिन जैसे ही वो पानी के अंदर उतरीं, उन पर एक शार्क ने हमला कर दिया और उनके पैर पर गहरा ज़ख़्म आ गया.
इसके बाद फ़ौरन उन्हें पानी से बाहर निकाल लिया गया. शार्क ने उनके पैर पर काफ़ी तेज़ी से हमला किया था और उसका निशान साफ़-साफ़ देखा जा सकता है. इस हादसे के बाद Molly को अस्पताल ले कर जाया गया, जहां उन्हें 20 टांके आये.

वीडियो देख कर ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सुरक्षा को इस शूट के दौरान कम महत्व दिया गया था. यही कारण था कि ये हादसा हुआ.
इसलिए ही कहा जाता है कि कुछ भी करने से पहले सुरक्षा और उससे जुड़ी सारी चीज़ों पर बारीकी से ध्यान देना चाहिए. वरना बड़े हादसे कहीं भी हो सकते हैं.