कहते हैं कि आज-कल हर सवाल का जवाब Google पर मिल जाता है. लेकिन इस पर विश्वास कितना किया जाए, ये आज भी एक सवाल की तरह ही बना हुआ है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सर्च वायरल हो रहा है. ये है उत्तर और दक्षिण भारतीय मसाले.
@Google @sundarpichai Do you have an answer for this? pic.twitter.com/hgrBdlsVcB
— Venesa Carmel (@VenesaHermijil) July 6, 2017
ये सर्च काफ़ी आसान थी, लेकिन इसका रिज़ल्ट आपके दिमाग को हिला कर रख देगा. उत्तर भारतीय मसालों की सर्च में सच में मसाले ही दिखे.
लेकिन जैसे ही दक्षिण भारतीय मसाला सर्च किया गया, वहां हीरोइन और लड़कियों की तस्वीर दिखने लगीं.
इस सर्च की तस्वीर वायरल होते ही क्रांग्रेस नेता शशीर थरूर ने पोस्ट को शेयर कर Google से इसका जवाब मांगा है और इसे सुधारने की बात भी कही है.
That’s bizarre & disgraceful. @Google @sundarpichai can you explain — & fix? https://t.co/0MSylDtAYc
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 7, 2017
शशि थरूर द्वारा इस पोस्ट को जैसे ही शेयर किया गया, ट्विटर पर लोगों ने जम कर इसका मज़ाक भी उड़ाया Google को इसे ज़ल्दी सही करने की सलाह भी दे डाली.
. @Google: results reflect understanding of intent as wellas user happiness w/previous results4such queries.”Hindi Masala”gives film results https://t.co/62ciGYAceq
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 8, 2017
इसके बाद तो ट्वीटर पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई:
It’s so sick on d part of @Google
— HUSNA SHAIKH (@husnaziauddin) July 7, 2017
So that means people have actually created the webpages for these keywords with these obnoxious pictures . Google can’t do much.
— Sohail Khanzada (@SoheilKhanzada) July 7, 2017
Exasperating farrago of distortions misrepresentations & outright lies being broadcast by a showman masquerading as a search engine expert!
— Chandra Bhanu Jha (@chandra_09_04) July 7, 2017
इतना ही नहीं, जैसे ही आप इस सर्च इंजन पर इंडियन मसाला टाइप करते हैं, तब आपको केवल लड़कियों और एक्ट्रेसेज़ की ही तस्वीरें दिखेंगी.
After the result of #southindianmasala by @Google
Search for INDIAN MASALA, it will show the actresses pics including @tamannaahspeaks pic.twitter.com/z8DlBLxcvj— Abhishek S. Kushwaha (@AbhiSkush) July 7, 2017
ये किस गलती की वजह से हुआ है Google ही जाने, लेकिन जो भी है अच्छा बिलकुल नहीं है.