चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से हारने के बाद सभी भारतीयों में निराशा छाई हुई है. एकतरफ़ा हो चुके फ़ाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारतीय बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की जिस तरह से धज्जियां उड़ाई, उससे हम सब वाकिफ़ हैं.
पाकिस्तानी चैनल भी इस मौके का फ़ायदा उठाने से नहीं चुके भारतीय टीम की जम कर किरकरी करनी शुरू कर दी. उनकी इस किरकरी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी मौजूदगी दर्ज कराई.
ऐसे ही एक शो में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख़्तर भी पहुंचे. न्यूज़ चैनल पर अपनी राय देने पहुंचे शोएब के लिए उस समय यहां मामला उल्टा पड़ गया, जब वो ज़रूरत से ज़्यादा मेकअप साथ कैमरे पर पहुंचे.
सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो आने के बाद लोगों ने शोएब की जम कर चुटकी ली.