देश की छठा सबसे बड़ा शहर चेन्नई इन दिनों भीषण जल संकट का सामना कर रहा है. यहां पर वर्षा न होने के चलते सूखे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. मानसून ने भी अभी वहां पर दस्तक नहीं दी है. हालात ये हैं कि वहां के मुख्य जलाशय अब सूखने के कगार पर पहुंच चुके हैं. 

Chembarambakkam Lake वहां का सबसे बड़ा जलाशय है, जिससे पूरे शहर को ताज़ा पानी उपलब्ध कराया जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका एक एरियल वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में ये साफ़ नज़र आर रहा है कि ये जलाशय किस हद तक सूख गया है.

Planet Labs द्वारा शेयर की गई इस झील की सैटेलाइट तस्वीरें भी यही बता रही हैं कि ये झील धीरे-धीरे सूख रही है.  

यही नहीं यहां कि Puzhal Lake भी सूखने के कगार पर पहुंच गई है. इसकी पिछले साल और इस साल की सैटेलाइट तस्वीरों में ये अंतर साफ़ दिखाई दे रहा है. ये देखिए:

चेन्नई के ये जलाशय बारिश के द्वारा ही जल ग्रहण करते हैं. लेकिन पिछले साल करीब 55 फ़ीसदी कम बारिश होने के कारण ये रिचार्ज़ नहीं हो पाए. 

twitter

हालात ऐसे हो गए हैं कि वहां पर हर रोज़ हज़ारों पानी के टैंकर लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं. 

twitter

इसी बीच केरल ने 20 लाख लीटर पीने का पानी देने का ऑफ़र दिया है. इसके लिए हाल ही में एक मीटिंग अरेंज की जाएगी. 

twitter

फ़िलहाल चेन्नई में जैसे हालात हैं, वो ये बताता है कि भारत के कुछ शहर भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं.