देश की छठा सबसे बड़ा शहर चेन्नई इन दिनों भीषण जल संकट का सामना कर रहा है. यहां पर वर्षा न होने के चलते सूखे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. मानसून ने भी अभी वहां पर दस्तक नहीं दी है. हालात ये हैं कि वहां के मुख्य जलाशय अब सूखने के कगार पर पहुंच चुके हैं.
Chembarambakkam Lake वहां का सबसे बड़ा जलाशय है, जिससे पूरे शहर को ताज़ा पानी उपलब्ध कराया जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका एक एरियल वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में ये साफ़ नज़र आर रहा है कि ये जलाशय किस हद तक सूख गया है.
That’s the mighty Chembarambakkam Lake that gives Chennai most of its water. Now, not a drop visible. Bone dry. If this doesn’t push people & Govt to action, no one can save us https://t.co/wZ0Qh3vpBC pic.twitter.com/4RdpT3qArr
— Srini Swaminathan (@srini091) June 17, 2019
Planet Labs द्वारा शेयर की गई इस झील की सैटेलाइट तस्वीरें भी यही बता रही हैं कि ये झील धीरे-धीरे सूख रही है.
New satellite imagery from @planetlabs shows Chennai’s Chembarambakkam Lake slowly drying up. #ChennaiWaterCrisis pic.twitter.com/b8bZr63NFe
— Paul P. Murphy (@murphy) June 20, 2019
यही नहीं यहां कि Puzhal Lake भी सूखने के कगार पर पहुंच गई है. इसकी पिछले साल और इस साल की सैटेलाइट तस्वीरों में ये अंतर साफ़ दिखाई दे रहा है. ये देखिए:
This combo of June 15, 2018, satellite image, left and April 6, 2019, satellite image right provided by Maxar Technologies shows Puzhal reservoir in Chennai. (PTI Photo)#watercrisis #WaterScarcity #ChennaiWaterCrisis pic.twitter.com/jAnK52JBwS
— OneIndia (@Oneindia) June 20, 2019
चेन्नई के ये जलाशय बारिश के द्वारा ही जल ग्रहण करते हैं. लेकिन पिछले साल करीब 55 फ़ीसदी कम बारिश होने के कारण ये रिचार्ज़ नहीं हो पाए.
हालात ऐसे हो गए हैं कि वहां पर हर रोज़ हज़ारों पानी के टैंकर लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं.
इसी बीच केरल ने 20 लाख लीटर पीने का पानी देने का ऑफ़र दिया है. इसके लिए हाल ही में एक मीटिंग अरेंज की जाएगी.
फ़िलहाल चेन्नई में जैसे हालात हैं, वो ये बताता है कि भारत के कुछ शहर भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं.