आप के विधायक, नरेश यादव के कॉनवॉय पर कुछ अज्ञात लोगों ने बीते मंगलवार रात हमला किया. इस हमले में एक वॉलेंटियर की मृत्यु हो गई.

AAP ने देर रात ट्वीट करके बताया कि इस हमले में एक वॉलेंटियर ज़ख़्मी हो गया है और एक की मृत्यु हो गई है. मृतक का नाम अशोक मान है.
Shots fired at AAP MLA@MLA_NareshYadav
— AAP (@AamAadmiParty) February 11, 2020
and the volunteers accompanying him while they were on way back from temple.
At least one volunteer has passed away due to bullet wounds. Another is injured.
Volunteer Ashok Mann has passed away in the attack at AAP MLA @MLA_NareshYadav
— AAP (@AamAadmiParty) February 11, 2020
Today we have lost one of our family member. May his soul rest in peace.
ANI के एक ट्वीट के मुताबिक़, साउथवेस्ट ज़ोन के Additional DCP, इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक के इंवेस्टिगेशन से पता चला है कि 1 हमलावर था. नरेश यादव टारगेट नहीं थे. जिस वॉलेंटियर की मौत हुई हमलावर उसे ही मारने आया था.
Southwest Addl DCP Ingit Pratap Singh on firing on the convoy of AAP MLA, Naresh Yadav last night: The investigation so far reveals that there was one assailant. Naresh Yadav wasn’t the target.The assailant had specifically come to target the man who was shot dead (AAP volunteer) pic.twitter.com/Kzxc06hVZy
— ANI (@ANI) February 12, 2020
India Today की रिपोर्ट के मुताबिक़, केस दर्ज कर लिया गया है और 3 दोषियों (कालू, धामी और देव) की पहचान हुई है. ये तीनों किशनगढ़ गांव के रहने वाले हैं और मृतक भी उसी गांव का रहने वाला था.

मुख्य आरोपी कालू ने पुलिस को बताया कि वो आप विधायक पर हमला करने नहीं बल्कि वॉलेंटियर अशोक मान पर और उसके भतीजे हरेंद्र पर निजी दुश्मनी की वजह से हमला करने आया था. कालू का ये भी कहना था कि अशोक मान ने उसके भतीजे पर पहले हमला किया था. कालू का आरोप है कि उसके भतीजे पर पिछले नवंबर में हमला हुआ था, 4 लोगों का नाम तो FIR में लिखा गया पर अशोक मान का नहीं लिखा गया.