कुछ दिनों पहले करन जौहर के टॉक शो, कॉफ़ी विद करन में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और के. एल. राहुल का इंटरव्यू दिखाया गया.
इस शो पर स्लेब्रिटी के बयानों ने पहले भी कई विवाद खड़े किए हैं, हार्दिक पांड्या और के. एल. राहुल के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ.
महिलाओं के ऊपर की गई एक टिप्पणी की वजह हार्दिक पांड्या मुसीबत में पड़ गए. पहले तो लोगों ने ट्विटर पर पांडया को जम कर लताड़ा, फिर BCCI ने भी क्लास लगा दी.
अपनी टिप्पणी के लिए पांड्या ट्विटर पर माफ़ी मांग चुके हैं, ट्वीट कर उन्होंने कहा कि शो की प्रकृती ही कुछ ऐसी है कि वो बह गए. उनकी बातों से आहत हुए लोगों से वो माफ़ी मांगते हैं. के. एल. राहुल की ओर से अभी तक कोई बयान या ट्वीट नहीं आया है.
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 9, 2019
लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए BCCI ने दोनों खिलाड़ियों को 24 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने का मौका दिया है.
BCCI serves show-cause notice to #HardikPandya, #KLRahul for comments on #KoffeeWithKaran https://t.co/d1YFhZ0i4C pic.twitter.com/B6jDLGqKpK
— DNA (@dna) January 9, 2019
ये भी ख़बर आ रही है कि आगे ऐसी किसी विवाद से बचने के लिए बोर्ड द्वारा क्रिकेटरों को नॉन-क्रिकेट शो में जाने से रोका जा सकता है.
आपको बता दें कि जब करण जोहर पांड्या से महिलाओं के साथ उनके रिश्ते के बारे में बात कर रहे थे, तब उन्होंने बताया कि वो दूर से लड़की को देखते हैं और उसे ऑबज़र्व करते हैं कि वो(महिला) कैसै मूव करती है.