मीठी आवाज़ से श्रोताओं के कानों में रस घोल देने वाली प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल का मोम का पुतला, दिल्ली के मैडम तुसाद संग्राहलय में लगने वाला है.
33 वर्षीय श्रेया उन सितारों में शामिल होने वाली हैं, जिनके पुतले इस संग्राहलय में लगाए गए हैं. इस फ़ेहरिस्त में लता मंगेशकर, लेडी गागा और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे शुमार हैं.
इस पर श्रेया ने कहा कि मैडम तुसाद का हिस्सा बनने के लिए वे बेहद उत्साहित हैं. ये एक तरह से लोगों को अमर बना देता है. इतने बड़े स्टार्स के साथ शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है.
ये प्रदर्शनी इस साल दिल्ली के रीगल सिनेमा में खुलने वाली है. यकीनन ये दिल्ली आने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़