सोशल मीडिया पर महिला कॉमेडियन को बलात्कार की धमकी देने और उन्हें अपशब्द बोलने के मामले में वडोदरा पुलिस ने देर रात यूट्यूबर शुभम मिश्रा को गिरफ़्तार कर लिया.
दरअसल, कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के बारे में अपने एक वीडियो में टिप्पणी की थी. कुछ दिनों पहले उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था. इसके बाद से ही अग्रिमा को धमकी भरे मैसेज आने लगे थे.
Following @NCWIndia Chairperson @sharmarekha‘s letter to #DGPGujarat, Vadodara Police has arrested Shubham Mishra. #NCW hopes this would be a lesson for all those who threaten women online. We are committed towards ensuring safety and security of #women
— NCW (@NCWIndia) July 12, 2020
https://t.co/Z2JUGRU1FJ
इस घटना के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से अपना ये वीडियो डिलीट कर दिया. साथ ही सोशल मीडिया पर एक माफ़ीनामा भी पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘छत्रपति शिवाजी महाराज को मानने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफ़ी चाहती हूं. उस महान नेता के फ़ैंस से मैं माफ़ी मांगना चाहती हूं. मैंने अपना वीडियो हटा लिया है.’
I am sorry for having hurt the sentiments of the many followers of the great leader Chhatrapati Shivaji Maharaj. My heartfelt apologies to followers of the great leader, who I sincerely respect. The video has already been taken down. Please amplify.
— Agrima Joshua 🇮🇳 (@Agrimonious) July 10, 2020
लेकिन इसके बाद भी ये मामला शांत नहीं हुआ. यूट्यूबर शुभम मिश्रा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अग्रिमा को बुरी तरह लताड़ा, उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी और उनका बलात्कार करने की धमकी भी दी.
शुभम के इस घिनौने वीडियो को देखने के बाद सभी कॉमेडियन्स एक जुट हो गए और उन्होंने शुभम के ख़िलाफ जल्द से जल्द पुलिस से लीगल एक्शन लेने की बात कही. कॉमेडियन कुणाल कामरा ने राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग करते हुए शुभम मिश्रा के ख़िलाफ एक्शन लेने की अपील की.
Dear @NCWIndia does this concern you, we see this scumbag give open threats to a female comedian who has already apologised & taken her objectionable video down… pic.twitter.com/c7OiHf0yUl
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) July 11, 2020
इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने गुजरात पुलिस को शुभम मिश्रा के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा.
Keeping in line with #NCW‘s commitment towards ensuring safety of #women online, our Chairperson @sharmarekha has written to @dgpgujarat for taking immediate action against Shubham Mishra, the man hurling abuses against a female comedian in this video.@kunalkamra88 @SaketGokhale https://t.co/6zfr6IEbyX
— NCW (@NCWIndia) July 11, 2020
रविवार देर रात गुजरात पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए शुभम मिश्रा को गिरफ़्तार कर लिया. उन्होंने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी. वडोदरा पुलिस ने लिखा- ‘शुभम के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि IPC और IT एक्ट की उचित धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज की जाएगी.’
Vadodara City Police took suo moto action in respect of an abusive, threatening video which was uploaded and shared on Social media by Shubham Mishra.
— Vadodara City Police (@Vadcitypolice) July 12, 2020
We have detained him and initiated legal process for registration of FIR against him under relevent section of IPC and IT act. pic.twitter.com/XM6J8y4nDx
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.