कोविड-19 पैंडमिक को सालभर होने वाला है. इस बीच हमने कई किस्म के मास्क, फ़ेस शील्ड और सैनिटाइज़र लेकर लोगों की करतूतें देखीं.

अब जापान के एक शख़्स ने एक बेहद क्रिएटिव मास्क बना डाला है. The Japan Times की रिपोर्ट के अनुसार, Shuhei Okawara ने हाइपररियलिस्टिक 3D मास्क बना लिए हैं.

हालांकि ये मास्क आपको कोविड-19 वायरस से सुरक्षित नहीं करेंगे लेकिन ये आपको किसी अजनबी का एकदम रियल फ़ील वाला चेहरा ज़रूर देंगे.

एक तरह से इस शख़्स ने मास्क के नाम पर नया चेहरा ही बना दिया है.

Okawara मॉडल को ($387) लगभग 28,500 रुपये देते हैं. उसने सैंकडों आवेदकों में से अपना पहला मॉडल चुना. ये प्रोजेक्ट अक्टूबर में ही शुरू हो गया था. Okawara ने 3D प्रिंटर के ज़रिए ये मास्क बनाए हैं.
Okawara का कहना है कि उसके मास्क की डिमांड काफ़ी ज़्यादा होगी.