हर ओर से देश की महिलाओं द्वारा कभी मेडल तो कभी अवॉर्ड जीतने की ख़बरें आ रही हैं. इन दिनों स्पोर्ट्स में अवॉर्ड्स की लड़ी लगी हुई है. इस श्रृंखला में अगली कड़ी हुनर यानी Skill के क्षेत्र की है. 

LinkedIn

श्वेता रतनपुरा देश की पहली महिला कैंडिडेट बनीं जिसने World Skill प्रतियोगिता में मेडल जीता है. ये प्रतियोगिता रूस के Kazan शहर में आयोजित हुई थी और इसमें कुल 63 देश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. श्वेता को ग्राफ़िक डिज़ाइन में कांस्य पदक मिला. 

भारत के प्रतिभागियों ने कुल 19 मेडल जीते. एक गोल्ड, एक सिल्वर, दो ब्रॉन्ज और 15 एक्सिलेंस के अवॉर्ड मिले. इस प्रतियोगिता में 63 देश के कुल 1,350 प्रतिभागी मौजूद थे, भारत की ओर से 48 सदस्यों की टीम भेजी गई थी. भारत को World Skill में 13वां स्थान मिला, 19 मेडल के साथ पहले स्थान पर रूस ने कब्ज़ा किया. 

LinkedIn

S Aswatha Narayana ने वॉटर टेक्नोलॉजी में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता, Pranav Nutalapati को वेब टेक्नोलॉजी में सिल्वर मिला, Sanjoy Pramanik के ज्वेलरी और Shweta Ratanpura को ग्राफ़िक डिज़ाइन में कांस्य मिला. 

बता दें कि 2017 में भारत को इस प्रतियोगिता में 11 पदक मिले थे और उसका स्थान 19वां था.