गुरु नानक देव जी की 550वीं जन्मदिवस के पावन महीने में एक मिसाल देने लायक ख़बर आई है. उत्तरप्रदेश के मुज़फ़्फरनगर के 70 वर्षीय सुखपाल सिंह बेदी ने, 900 वर्ग मीटर ज़मीन मस्जिद बनाने के लिए दान में दी है.
रिपोर्ट के अनुसार, सुखपाल सिंह बेदी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और रविवार को उन्होंने पुर्काज़ी शहर में हुए एक समारोह में उन्होंने ज़मीने के कागज़ात नगर पंचायत के चेयरमैन ज़ाहिर फ़ारुक़ी को सौंपी.
गुरुनानक देव के उपदेशों को याद करते हुए सुखपाल सिंह बेदी ने कहा कि वो सबको बराबरी का दर्जा मिले, सब भाईचार के साथ रहें और एक दूसरे की इज़्ज़त करें.
ऐसी घटनाए ही हमे याद दिलाती रहती है कि मानवता अभी जीवित है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़