गटका, एक तरह की शस्त्र विद्या है, जिसे सिखों ने इजात किया है. ये सिख मार्शल आर्ट है जिसका प्रदर्शन आपने अकसर सिखों के किसी पर्व या जुलूस के दौरान सड़कों पर देखा होगा. ये बेहद खतरनाक आर्ट भी है क्योंकि इसके कई दांव पेच आंखों पर पट्टी बांध कर अंदाज़े से लगाए जाते हैं. इसमें सिख योद्धा भारी हथौड़े, भालों और कृपाण से लड़ाकू प्रशिक्षण या प्रदार्शन के दौरान एक दूसरे पर वार और बचाव करते हैं.

गटका की ऐसी ही एक खतरनाक वीडियो हाल ही में सामने आया है.

आंखों पर पट्टी बांध ये सिख लड़ाकू अंदाज़ा लगाने में असमर्थ रहा और ज़मीन पर लेटे दूसरे सिख़ के सिर पर भारी हथौड़ा मार दिया.

जब आंखों से पट्टी हटी, तो उसे अंदाज़ा हुआ कि उसने कितनी बड़ी गलती कर दी है. दूसरा सिख़ कुछ देर के लिए बेहोश रहा और खून से लतपत हो गया था.