‘लोकसभा इलेक्शन 2019’ के पहले चरण में मतदाता काफ़ी उत्साह और जोश के साथ वोटिंग कर रहे हैं. ये जोश सिर्फ़ युवा और नौजवानों में ही नहीं, बल्कि बुज़ुर्ग मतदाताओं में भी दिख रहा है.
सिक्किम की सबसे बुज़ुर्ग महिला सुमित्रा राय ने भी मतदान किया है. 107 वर्षीय सुमित्रा राय व्हील चेयर पर बैठकर साउथ सिक्किम के पोक्लोक कमरंगंड स्थित कमरंग सेकेंडरी स्कूल के पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंची.
मतदान के बाद उत्साह से भरी सुमित्रा राय ने अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाकर तस्वीरें भी खिंचवाई.
Sikkim’s Oldest Lady After Casting Her vote in on going Elections#IndiaElects #Sikkim #GeneralElections2019 pic.twitter.com/wEB1qLlHwR
— MashikMustafa (@MashikMustafa) April 11, 2019
पीआईबी ने सुमित्रा राय की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘इस चुनाव में मतदान करने के लिए सिक्किम में पंजीकृत सबसे बुज़ुर्ग महिला सुमित्रा राय 107 वर्ष की हैं.
Sumitra Rai, 107, the oldest voter of Sikkim has just cast her vote @ Kamrang secondary school polling station at Poklok Kamrang, South Sikkim.#LokSabhaElections2019 #SikkimElections2019 #FestivalOfDemocracy@PIB_India@SpokespersonECI @DGNorthEast https://t.co/8lKi1gdOQp pic.twitter.com/EWr9GpsqSd
— PIB in Sikkim (@PIBGangtok) April 11, 2019
पहले चरण में 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 91 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुए, जिसमें सिक्किम की एक लोकसभा सीट भी शामिल है.
Welcoming elders, celebrating democracy!
— Doordarshan News (@DDNewsLive) April 11, 2019
Oldest voter in #Sikkim, 107 year old Sumitra Rai, casts her vote at Poklok Kamrang#LokSabhaElections2019
PC: @PIBGangtok pic.twitter.com/uzwWHT8fDf
‘लोकसभा इलेक्शन 2019’ के पहले चरण में आज करीब 14.21 करोड़ मतदाता मतदान कर रहे हैं.