कोरोना महामारी झारखंड में एक परिवार पर क़हर बनकर टूटी है. यहां धनबाद में इस ख़तरनाक वायरस ने एक पूरे परिवार को तहस-नहस कर के रख दिया. परिवार के 6 सदस्यों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है, जबकि 7वें सदस्य की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.
कोरोना के कारण सबसे पहले मां की मौत हुई और फिर 5 बेटे भी इस महामारी का शिकार हो गए. वहीं, छठे बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पिछले 15 दिनों के भीतर कोरोना वायरस से संक्रमित परिवार के छह सदस्यों की मौत हुई है.
ये कहा जा रहा है कि इस तरह का केस भारत में पहली बार ही देखने को मिला है, जहां संक्रमण से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हुई हो और अन्य सदस्यों की स्थिति नाज़ुक बनी है.
मां के बाद एक-एक कर 5 बेटों की हुई मौत
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये घटना धनबाद के कतरास इलाक़े की है. यहां सबसे पहले 4 जुलाई को 88 वर्षीय मां का निधन हो गया. उनका इलाज बोकारो के एक नर्सिंग होम चल रहा था. निधन के बाद मृतक महिला के कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी मिली. उसके बाद उनके एक बेटे की मौत बीसीसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल कोविड-सेंटर में हो गई. कुछ दिनों बाद दूसरे बेटे ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. फिर तीसरे बेटे की मौत रांची के रिम्स और चौथे की जमशेदपुर के टीएमएच हॉस्पिटल में हुई. जिसके बाद अब पांचवें बेटे की भी सोमवार को रिम्स में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
बताया गया है कि जून के महीने में महिला दिल्ली से शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपने घर कतरास आई थी. इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.