बचपन की बेहतरीन यादों में से एक है ‘मालगुडी डेज़’. आर.के.नारायण की किताब की कहानी जब टीवी के पर्दे पर आई, तो हर किसी को इससे लगााव हो गया. स्वामी भले ही कहानी का किरदार हो और मालगुडी एक काल्पनिक गांव, पर ये हमें सच ही लगता था.
मालगुडी के कई दृश्य अरासालु रेलवे स्टेशन पर फ़िल्माये गये थे. और अब भारतीय रेलवे ने कर्नाटक स्थित इस रेलवे स्टेशन का नाम मालगुडी रखने का निर्णय लिया है.
भारतीय रेलवे ने मालगुडी डेज़ के निर्देशक को श्रद्धांजलि देते हुए ये फ़ैसला लिया. इसी के साथ इस स्टेशन के नवनिर्माण के लिए 1.3 करोड़ देने की भी घोषणा की है.
2011 में रेल मंत्रालय ने यशवंतपुर-मैसुरू एक्सप्रेस का नाम बदलकर मालगुडी एक्सप्रेस रखा था.
अरासालु रेलवे स्टेशन से उस ज़माने में प्रतिदिन दो ट्रेन ही पास करती थी. इसीलिये ये शूटिंग के लिए सही जगह थी.
स्वामी का किरदार निभाने वाले मंजुनाथ ने TOI को बताया,
अरासालु रेलवे अंग्रेज़ों के ज़माने के सीन्स के लिए सही जगह थी. हर सुबह हम दो शॉट (अंग्रेज़ी और हिन्दी) लेने के लिए वहां जाते. पहला शॉट दाएं प्लेटफ़ॉर्म पर शूट किया जाता. 20 मिनट बाद जब ट्रेन लौटती, तो दूसरा शॉट बाएं प्लेटफ़ॉर्म पर शूट किया जाता
तो दोस्तों के साथ एक ट्रिप यहां की भी प्लैन कर लेना.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़