दिवाली के मौके पर बेशक सुप्रीम कोर्ट अपने ऑर्डर से दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने में कामयाब रहा, पर इस रोक का दिल्ली के प्रदूषण स्तर पर कोई फ़र्क पड़ता नहीं दिखाई दे रहा. दिवाली के इतने दिनों बाद दिल्ली की सुबह इन दिनों पहले से ज़्यादा धुंधली और धुंए से भरी नज़र आ रही है. बीते दो दिनों से दिल्ली में इस धुंध का आलम ये हो गया है कि यहां शक्लें कम और धुंध ज़्यादा नज़र आ रही है. आज हम आपके लिए दिल्ली के कुछ अलग-अलग इलाकों की ऐसी ही तस्वीरें लेकर आये हैं, जिनमें धुंध के इस कहर को साफ़ देखा जा सकता है.

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में धुंध छटने, तो लगी थी, पर इसने जनजीवन की रफ़्तार काफ़ी हद तक थाम दी थी.

जो सड़कें सुबह लोगों की भीड़ से गुलज़ार दिखा करती थीं, वहां भी कुछ ही संख्या में लोग दिखाई दिए.

दिल्ली से सटे वैशाली इलाके में सुबह का नज़ारा कुछ ऐसा था.

यहां आंखें आईने में खुद अपना ही चेहरा नहीं देख पा रही थीं.

ये वीडियो बाहरी दिल्ली के नज़फ़गढ़ इलाके का है, जहां सड़क पर धुंध का साया कुछ ऐसा था कि कभी भी किसी दुर्घटना को दावत दे दे.