हम आपको स्मोक करना शुरू करने को नहीं कह रहे, हैं न ही स्मोकिंग को प्रमोट कर रहे हैं. पर एक स्टडी के मुताबिक़, बॉस के साथ सुट्टा मारने वाले पुरुष कर्मचारियों को ज़्यादा जल्दी प्रमोशन मिलता है.
बीते सोमवार को National Bureau of Economic Research द्वारा जारी किए गए एक पेपर में ये बात कही गई है. तो कहानी का सार यही है कि जो जितना ज़्यादा बॉस के साथ समय बितायेगा वो उतनी ही जल्दी प्रमोशन पायेगा.

इस स्टडी में ये भी पता चला कि पुरुष कर्मचारियों के पुरुष मैनेजर होने से प्रमोशन के रेट ज़्यादा होते हैं. वहीं महिलाओं के प्रमोशन का रेट मैनेजर के जेंडर पर निर्भर नहीं करता.
Harvard Business School के Zoe Cullen और UCLA Anderson School of Management के Ricardo Perez Trugalia ने ये रिसर्च किया है. रिसर्च में ये भी पाया गया है कि पुरुष मैनेजर्स, अपने जैसे पुरुषों को फ़ेवर करते हैं. महिलाओं की संख्या इसलिए भी कम है क्योंकि पुरुषों के अनुपात में दुनिया में कम महिला मैनेजर्स हैं.

स्टडी में ये भी पाया गया है कि पुरुष कर्मचारियों को अन्य Male-Only Spaces (जैसे लॉकर रूम, गोल्फ़ क्लब) से भी फ़ायदा मिलता है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़