सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने माइक्रोसॉफ़्ट के को-फ़ाउंडर बिल गेट्स के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी फ़ोटो अपलोड की. इसमें ख़ास बात नहीं हैं, मंत्री लोग ऐसे बड़े आदमियों से मिलते रहते हैं, ख़ास है उनके फ़ोटो का कैप्शन. जिसकी वजह से उन्हों थोड़ा बहुत ट्रोल भी होना पड़ा.
तस्वीर में स्मृति इरानी और बिल गेट्स ऐस्क्लेटर से बात-चीत करते हुए ऊपर आते दिख रहे हैं, इसके कैप्शन में स्मृति इरानी ने लिखा है- सोच रहे हैं, पढ़ाई पूरी की नहीं, आगे क्या करें!
लीजिए फिर, बातें बनने लगीं!
अपनी डिग्री की वजह से स्मृति इरानी तभी से ट्रोल्स के निशाने पर हैं, जब उन्हें साल 2014 में मानव संसाधन मंत्री बनाया गया था.
बिल गेट्स ने भी अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और आज उनके नाम की गिनती दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में की जाती है.
ख़ैर, स्मृति इरानी की फ़ोटो पर निर्माता एकता कपूर ने भी कमेंट किया और उन्हें आइकॉनिक किरदार ‘तुलसी’ की याद दिलाई. उन्होंने लिखा, ‘बास! तुलसी क्योंकि अब भी याद है… प्लीज़ वापसी करिये’
टीवी सीरियल से पहचान बनाने वाली स्मृति इरानी ने राजनीति में भी अपना बड़ा मुकाम बनाया है और बड़े मंत्रालयों के संभाला है.