केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वो ज़्याजातर मुद्दों पर अपनी राय रखने के साथ-साथ अक्सर अपने परिवार और अपनी तस्वीरें भी शेयर करी रहती हैं. अब उन्होंने एक Then & Now तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनके बचपन के साथ-साथ उनकी वर्तमान की तस्वीर का कोलाज बनाया है. साथ ही स्मृति ईरानी ने तस्वीर को मज़ेदार कैप्शन भी दिया है.
#taazatuesdays के शुभ अवसर पर introducing #the Don’t Angry Me Look …. rishton ke roop bhale hi badal jaye… haav bhaav nahi badalte 🙈#flashback पेश किया, जिसमें उन्होंने कोलाज के साथ उनका कैप्शन भी लिखा है।
कोलाज में जो तस्वीरें ली गई हैं दोनों में स्मृति का गुस्सैल रूप दिख रहा है और उनका गुस्सा करने का ढंग आज भी पहले जैसा ही है.
स्मृति ईरानी के इस पोस्ट को अब तक कई कमेंट्स और 54,746 से लाइक्स मिल चुके हैं. कई यूज़र्स ने हंसते हुए इमोजी के साथ सराहा तो कई ने दिलवाले इमोजी के साथ तस्वीर को प्यार दिया.
आपका क्या कहना है पोस्ट के बारे में?