नये साल के जश्न से पहले माता वैष्वो देवी का दरबार बर्फ़बारी की चादर से ढक गया है. बर्फ़बारी की वजह से माता का दरबार पहले से ज़्यादा ख़ूबसूरत और बेमिसाल दिखाई दे रहा है. हांलाकि, इस वजह से तापमान में गिरावट आ है और ठंड भी बढ़ गई है, लेकिन फिर भी वहां आने वाले श्रद्धालाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई.
#WATCH: Mata Vaishno Devi Shrine in Katra, Jammu and Kashmir received snowfall today. pic.twitter.com/TE2YeZicy2
— ANI (@ANI) December 27, 2020
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते रविवार त्रिकुटा पर्वत और वैष्णो देवी सहित आस-पास के इलाके में जम कर बर्फ़ गिरी. जिसे देख कर वहां पहुंचने वाले भक्त काफ़ी ख़ुश और आनंदित दिखाई दिये. आइये अब तस्वीरों के ज़रिये देखते हैं, बर्फ़बारी के बाद वैष्णो देवी पहले से कितना ख़ूबसूरत दिखने लगा है.
1. स्वर्ग सा नज़ारा
2. हर तरफ़ बर्फ़ ही बर्फ़
3. बर्फ़बारी की शुरूआत सुबह 7 बजे श्रीनगर से हुई थी, जिसके बाद उसके आसपास बर्फ़बारी होने लगी
4. ख़ूबसूरत दृश्य
5. इतनी बर्फ़ देख कर मज़ा आ गई
6. माता का दरबार
7. तंगमर्ग में बर्फ़बारी का नज़ारा
बर्फ़बारी को लेकर वैज्ञानिकों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है. अगर आप माता के दरबार में हैं या फिर वहां जा रहे हैं, तो कृप्या सावधानी बरतें. अब ज़ोर से बोलो जय माता दी!