ठंड के मौसम में बर्फ़ देखने की चाहत लिए लोग उत्तर भारत कि ओर भागते हैं. मगर आप इस मौसम में दक्षिण का रूख भी करेंगे, तो आपको बर्फ़ का आनंद लेने का मौका मिल जाएगा.

जी हां, पिछले कुछ दिनों से दक्षिण में स्थित केरल राज्य के कुछ इलाकों में स्नोफॉल हो रहा है, जो एक सामान्य घटना नहीं है.

indiatimes

केरल के Munnar में बीते दिनों न्यूनतम तापमान -3 डिग्री तक के स्तर को छू गया है. इस वजह से ज़मीन और पेड़-पौधों पर बर्फ़ की एक पतली सी चादर बिछ गई है.

indiatimes

Munnar के अलावास Meesapulimala, Kolukkumalai, Gudarala, Kundala, Chenduvara और Kannimala में भी कहीं-कहीं बर्फ़ देखने को मिल रही है.

ndiatimes

राज्य में ऐसी ठंड कुछ और दिनों तक बनी रहेगी. चुकी वहां सर्दी का मौसम अपने पूरे शबाब पर है, इसलिए टूरिस्टों की संख्या में भी इज़ाफ़ा हुआ है. पिछले सप्ताह क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों की वजह से भी पर्यटकों की संख्या बढ़ गई थी.

indiatimes

माना जा रहा है कि ये हल्की बर्फ़बारी Munnar के टूरिज़्म को बढ़ावा देने में सहायक साबित होगी. पिछले साल अगस्त महीने में आई बाढ़ की वजह से पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन अब धीरे-धीरे ही सही ज़िंदगी पटरी पर लौट रही है.

Source: indiatimes