अपने रैप के ज़रिये प्रसिद्धि पाने वाली रैपर हार्ड कौर ने कुछ ही दिनों पहले एक वीडियो अपनी फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर शेयर किया था, जिसमें वो भारत के कास्ट सिस्टम के ख़िलाफ़ बोलती हुई नज़र आयीं. हार्ड कौर का वीडियो नेताओं के ख़िलाफ़ भी था. वीडियो में मुद्दे के अलावा काफ़ी गाली-गलौज भी थी, जिस पर लोगों ने आपत्ति भी जताई.
इस वीडियो के बाद हार्ड कौर पर मानहानि का मुकदमा किया गया है.

अभी ये मामला थमा नहीं था कि हार्ड कौर ने एक और फ़ेसबुक पोस्ट कर दिया. इस पोस्ट पर भी काफ़ी कमेंट्स आ चुके हैं. लोग दो खेमे में बांट कर हार्ड कौर का सपोर्ट और उसका विरोध कर रहे हैं.



ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT




फ़िलहाल ये लग रहा है कि ये मामला जल्दी थमेगा नहीं और इसकी वजह से हार्ड कौर अपने लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़




