हुनर कभी भी बेकार नहीं जाता
यक़ीन नहीं तो, रानू मंडल की कहानी देख लीजिए. कुछ दिनों पहले रानू का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें वो रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नग़मा है’ गा रहीं थीं. ये वीडियों इतना वायरल हुआ कि हर तरफ़ रानू मंडल की चर्चा होने लगी और लोग कहने लगे कि म्यूज़िक इंडस्ट्री को दूसरी लता मंगेशकर मिल गई हैं. इस वीडियो ने रानू को रातोंरात स्टार बना दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रानू इस बात से बहुत ख़ुश हैं. उन्हें कई शोज़ से गाने के ऑफ़र मिल रहे हैं. सबसे ख़ास बात ये है कि अब रानू को पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है. उनका नया अवतार इतना ख़ूबसूरत है कि देखकर आपकी नज़रें नहीं हटेंगी.



आपको बता दें, रानू, बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुज़ारा करती थीं.