दशक का आख़िरी सूर्य ग्रहण भारत में ख़त्म हो चुका है. वहीं दुनियाभर में सूर्यग्रहण दोपहर को 1.35 बजे ख़त्म होगा. आज सुबह आठ बजे से शुरू होकर 11 बजे तक देश के विभिन्न हिस्सों में सूर्यग्रहण के अद्भुत नज़ारे देखने को मिले. 

भारत में सूर्य ग्रहण सुबह 8:04 बजे से शुरू होकर 10:56 बजे ग्रहण ख़त्म हुआ. ये भारत में कुल 2:52 घंटे तक रहा. हालांकि, भारत में सूर्यग्रहण घने बादलों की वजह से ठीक तरह से नहीं देखा जा सका. 

देश के अधिकतर अधिकतम स्थानों पर खंडग्रास जबकि दक्षिण भारत की कुछ जगहों पर सूर्य ग्रहण कंकणाकृति के रूप में दिखाई दिया. केरल के कारगोड़ा, महाराष्ट्र के मुंबई और यूएई के दुबई में चंद्रमा ने सूर्य को ढक लिया और रिंग ऑफ़ फ़ायर की स्थिति नज़र आई. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्य ग्रहण का नज़ारा देखा, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं- 

ज्योतिषियों के मुताबिक़, भारत में अगला सूर्य ग्रहण 21, जून 2020 को दिखाई देगा. 26 दिसंबर के सूर्य ग्रहण के बाद एक राशि में 6 ग्रहों के साथ सूर्य ग्रहण का योग 559 साल बाद सन 2578 में बनेगा. 

भारत के अलावा सूर्यग्रहण एशिया के कुछ देश, अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाई दिया.   

चेन्नई में दिखा अद्भुत सूर्यग्रहण 

गाज़ियाबाद में अर्धचंद्र की तरह दिखा सूर्यग्रहण 

amarujala

अहमदाबाद में भी दिखा सूर्यग्रहण 

छपरा में अर्धचंद्र की तरह दिखा सूर्यग्रहण 

amarujala

कोच्चि में सूर्यग्रहण कुछ ऐसा था 

भुवनेश्वर में भी दिखा सूर्यग्रहण 

दुबई में दिखा रिंग ऑफ फ़ायर