जैसा की आप सभी जानते हैं कि बीते रविवार यानी 21 जून को साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ा था. इस ग्रहण को ‘रिंग ऑफ़ फ़ायर’ का नाम दिया गया था. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण था, जिसमें कुछ समय के लिए केवल सूर्य के किनारे का गोलाकार भाग ही दिखाई दिया.  

आप सब लोगों ने टीवी, अख़बार और इंटरनेट पर इस ग्रहण की तमाम तस्वीरें देखी होंगी. और अगर ग्रहण पृथ्वी से इतना शानदार दिखता है तो कल्पना कीजिए कि यह अंतरिक्ष से कैसा दिखता होगा.  

अंतरिक्ष में रहने और काम करने वाले नासा के एक अंतरिक्ष यात्री और कई मौसम उपग्रहों ने इस अद्भुत घटना को क़ैद किया जब चांद की छाया पृथ्वी की सतह से गुज़री थी.