बीते सोमवार को दुनिया ने इस साल का दूसरा सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण देखा. 99 वर्षों बाद अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण पड़ा था, ऐसे में लोग इस ग्रहण को देखने के लिए बेहद उत्साहित थे. लोग अपने घरों से बाहर निकल कर इस खगोलीय घटना को देखते नज़र आये.

सूरज इस दिन चांद के पीछे छुपा नज़र आया. इससे पहले सन 1918 में पूरे अमेरिका ने सूर्यग्रहण का नज़ारा देखा था.

भारतीय समय के अनुसार, ये सूर्यग्रहण रात 9 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर रात में 2 बजकर 34 मिनट पर समाप्त हुआ. ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे, 18 मिनट थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इर बार यह ग्रहण अमेरिका के 14 राज्यों से होता हुआ गुज़रा. NASA ने इस सूर्यग्रहण का लाइव प्रसारण भी किया. 

ये हैं इस ऐतिहासिक ग्रहण की तस्वीरें, जिनमें लोगों की उत्सुकता भी साफ़ नज़र आ रही है.

इस बीच स्पेस स्टेशन फ़ोटोबॉम्बर बन कर ग्रहण के बीच भी आ गया और तस्वीरों में कैद हो गया. यह स्टेशन हर 90 मिनट में ग्रह का एक चक्कर लगा लेता है. स्‍पेस स्‍टेशन 357 फ़ीट में बना हुआ है, जो एक फ़ुटबॉल के मैदान से भी बड़ा है. स्‍पेस सेंटर रात के समय आकाश में चंद्रमा और शुक्र के बाद तीसरा सबसे चमकदार है. अगर आप की आंखे तेज़ हैं, तो आपको ये फ़ास्ट मूविंग प्लेन की तरह आकाश में दिख जाएगा.

भारत में भले ही ग्रहण न दिखा हो, पर आप यहां इस ग्रहण की तस्वीरें ज़रूर देख सकते हैं.