क्रंची और मीठे काजू का स्वाद आपने ज़रूर चखा होगा. लेकिन काजू की खेती कैसी की जाती है? उसका फूल कैसा दिखाई देता ये? बहुत ही कम लोग ये जानते हैं. ट्विटर पर कुछ लोगों ने आज पहली बार काजू के फूल या यूं कहें फल के दर्शन किए. उसे देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गयीं. कइयों को तो अपनी आखों पर यकीन ही नहीं हुआ की ये वही काजू है, जिसे वो मज़े से खाते हैं. 

ट्विटर पर काजू को लेकर ये नया ट्रेंड सेट किया है, Colleen Ballinger नाम के यूज़र ने. इन्होंने अपने अकाउंट से काजू के Cashew Apple की तस्वीर शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘आज इतने सालों बाद मुझे पता चला की कैसे काजू तैयार होते हैं’.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Cashew Apple से ही काजू निकाला जाता है. काजू की खेती ब्राज़ील और भारत में की जाती है.

insider

उनके इस ट्विटर थ्रेड पर लोगों के कमाल के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं क्योंकि ये पहली बार है जब लोगों ने Cashew Apple की तस्वीरें देखी हैं. कुछ लोग तो कन्फ़्यूज़ दिखाई दिए कि ये असल में काजू है या फिर कुछ और. आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन:

Cashew Apple की ये तस्वीर देखकर आपको कैसा लगा कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.