हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो चाय पीते नहीं बल्कि उसे जीते हैं. उनके दिन की शुरुआत ही चाय की चुस्कियों के साथ होती है. चाय के साथ कुछ लोग बिस्कुट या नमकीन खाना पसंद करते हैं. मगर एक शख़्स ने चाय के साथ उबला हुआ अंडा ट्राई किया. ये बात जनता को हजम नहीं हुई. उसने इसे चाय की तौहीन बताया है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक शख़्स चाय में उबला अंडा डुबो कर खा रहा था. ये वीडियो फ़ेसबुक पर शेयर किया गया था, जो अब वहां से गायब है. लेकिन तब तक लोगों इसके स्क्रीन शॉट लेकर उस बंदे की जमकर क्लास लगा दी थी.

facebook

कोई इसे पाप कह रहा है, तो कोई इसे अमानवीय बता रहा है. आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन:

वैसे ये पहली बार नहीं है जब कुछ लोगों ने चाय का स्वाद बिगाड़ने की कोशिश की है. इससे पहले कुछ लोग चाय में इडली और चिकन टिक्का तक डुबो कर खा चुके हैं.

Hey, Guys! When I posted the tea & idli video, u/wromit suggested that I should try “tandoori leg” with tea. I couldn’t find a leg piece, but I found what they call “Tikka.” At first, I wasn’t too sure about it, but after I tried it, I’m really digging the flavor. The after-taste was decent. from r/india

ऐसे लोगों को क्या सज़ा दी जानी चाहिए आप ही तय कीजिए. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.