पेशे से कॉमेडियन और ट्विटर यूज़र सोनम महाजन ने दावा किया है कि जब उन्होंने गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली ज़ायरा वसीम की मां के पाकिस्तान के प्यार को उजागर किया, तो ट्विटर ने उन्हें बर्खास्त कर दिया.

दरअसल ये मामला तब सामने आया, जब ज़ायरा की मां ने पाकिस्तानी झंडे के साथ ‘Keep Calm And Defeat India’ के साथ एक ट्वीट किया. पर जब ये मामला मीडिया में आया, तो ज़ायरा की मां ने अपनी उस पोस्ट को तुरन्त डिलीट कर दिया.

इस मामले को मीडिया तक लाने की वजह से ही सोनम महाजन को ट्विटर से हटा दिया गया है. ट्विटर पर सोनम के करीब 60 हज़ार फॉलोवर हैं, जो एक लिहाज से बहुत बड़ी संख्या है.

ट्विटर पर खुद को वापिस लाने के लिए सोनम ने फेसबुक पर एक मुहिम भी शुरू की हुई है, जो ट्विटर पर #BringBackSonamMahajan करके ट्रेंड में है.
With the growing precedence by @TwitterIndia to block all right wing accounts, soon they might even block @narendramodi’s account
— Dr. Subhash Chandra (@subhashchandra) February 11, 2017
Strange @TwitterIndia suspends ac for using thr FOS.While trolls who threaten/abuse r running amock.reported many times.no action.@Raheelk
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 9, 2017
Well said @TandonRaveena @TwitterIndia #BringBackSonamMahajan https://t.co/ifk0hoYcK6
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) February 9, 2017