2 बज चुके हैं और जैसा सोनू निगम ने कहा था, वो गंजे हो चुके हैं. पूरी मीडिया के सामने सोनू ने अपनी बात पर खरे उतरते हुए और मौलाना Syed Sha Atef Ali Al Quaderi को करारा जवाब देते हुए, अपना सिर मुंडवा दिया.

Decanchronicals

बीते दिनों सोनू के अज़ान वाले विवादित बयान पर लम्बी बहस हो रही थी. देश भर के लोग, मीडिया और बॉलीवुड उनकी आलोचना कर रहे थे. इसी बीच पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष मौलाना Syed Sha Atef Ali Al Quaderi ने उनके खिलाफ़ फ़तवा जारी करते हुए, उन्हें गंजा करने वाले को 10 लाख का ईनाम देने की बात कही थी, जिसके जवाब में सोनू ने उन्हें पैसे तैयार रखने को कहा था.

सोनू ने लिखा था ‘आज 2 बजे आलिम मेरे घर मुझे गंजा करने आएगा. मौलवी, अपने 10 लाख तैयार रखो!’

सोनू ने मीडिया को अपनी सफ़ाई दी कि उन्हें अज़ान से नहीं, लाउड स्पीकर से तकलीफ़ है. ये बात वो हर धर्म से जोड़ते हुए कह रहे हैं, चाहे वो आरती हो या फिर गुरुबानी. इसके बाद उन्होंने अपना सिर मुंडवा दिया.

मौलाना साहब, दस लाख देंगे या नहीं?

Video Source- The Quint