भले ही ईश्वर में हमारी गहरी आस्था और श्रद्धा होती है, पर कई बार सुबह-सुबह होने वाली मंदिर की आरती या मस्जिद की अज़ान कानों में कुछ ऐसी चुभती है कि न चाहने के बावजूद बिस्तर छोड़ना पड़ता है.
खीज होने के बावजूद मामला धर्म से जुड़ा होने की वजह से हम खामोश रहते हैं, पर जाने-माने सिंगर सोनू निगम अपनी इस खीज पर खामोश नहीं रह पाए और ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालने लगे, जिसकी वजह से सोशल मीडिया में बवाल भी शुरू हो गया है.
सोमवार सुबह सोनू निगम ने एक के बाद एक ट्वीट किये, जिस पर लोगों की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है.
अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ”ईश्वर सबका ख़्याल रखे. मैं मुसलमान नहीं हूं, पर हर सुबह अज़ान की वजह से जाग जाता हूं. ज़बरदस्ती किसी को धर्म मानने के लिए मजबूर करना देश में कब रुकेगा?”
God bless everyone. I’m not a Muslim and I have to be woken up by the Azaan in the morning. When will this forced religiousness end in India
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 16, 2017
इसके बाद अगले ट्वीट में सोनू निगम ने लाउडस्पीकर से अज़ान के करने पर सवाल उठाया और कहा “जब मोहम्मद साहब ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी, तो फिर बिजली की खोज के बाद ये शोर मुझे क्यों सुनना पड़ता है?”
And by the way Mohammed did not have electricity when he made Islam.. Why do I have to have this cacophony after Edison?
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017
इसके बाद सोनू निगम ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि “वो ऐसे किसी भी मंदिर या गुरुद्वारे में यकीन नहीं रखते, जो धर्म को न मानने वाले लोगों को भी उठाने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करते हैं.”
I don’t believe in any temple or gurudwara using electricity To wake up people who don’t follow the religion . Why then..? Honest? True?
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017
इसके बाद उनका आख़िरी ट्वीट आया, जिसमें उन्होंने इन सब को गुंडागर्दी कहा है.
Gundagardi hai bus…
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017
हालांकि, सोनू निगम के ट्वीट आते ही लोगों की प्रतिक्रिया शुरू हो गई. कुछ उनकी आलोचना कर कर रहे हैं, जबकि कुछ सोनू के साथ खड़े भी दिखाई दे रहे हैं.
Yes Sonu Nigam ban everything that disturbs ppl . From Azaan to ghantis & jagrans to celebrations on roads. Come with me to @CMOMaharashtra
— Tehseen Poonawalla (@tehseenp) April 17, 2017
Dear Sonu Nigam u forget u started ur career doing jagrata all night. Where was gundagardi thn. If azaan shd stop thn jagrata shd also stop.
— G.MISHRA (@Satyameva_J) April 17, 2017