रियल लाइफ़ हीरो, सोनू सूद… एक ऐसा नाम जो आज भारत के घर-घर तक पहुंच चुका है. इंसान के रूप में इस फ़रिश्ते ने देश ही नहीं दुनिया के कोने-कोने में फंसे भारतीयों की सहायता की है.


पैंडमिक के दौर में मज़दूरों को बसों से घर रवाना करने से लेकर तेलंगाना के 3 मासूमों को गोद लेने तक सोनू सूद ने उन सबकी मदद की जिस-जिस ने मदद मांगी.   

Asianet News

हाल ही में Guyana, दक्षिण अमेरिका में फंसी एक ट्विटर यूज़र ने ट्वीट करके उनसे मदद मांगी, 

इसके जवाब में सोनू सूद ने कहा,


‘नया देश
नया मिशन
चलिए ये करते हैं
आपसे संपर्क कर रहा हूं’ 

कुछ दिनों पहले सोनू ने एक्यूट लिवर डिज़ीज़ से पीड़ित 12 फ़िलिपिनो बच्चों औऱ उनके परिवार वालों के लिए दिल्ली तक की मुफ़्त में चार्टर फ़्लाइट की व्यवस्था की थी.


इससे पहले भी सोनू ने विदेश में फंसे छात्रों के घर लौटने की व्यवस्था की है. 

सलाम है!  

DNA India

लोगों की प्रतिक्रिया-